सयुंक्त सचिव नीता केजरीवाल, उपसचिव एच आर मीणा ने मनरेगा के अंतर्गत धनराशि 394100 की लागत से कराए गए जल रोक बंधे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

हमीरपुर, 29 जनवरी. भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय की सयुंक्त सचिव नीता केजरीवाल, उपसचिव एच आर मीणा, अपर आयुक्त योगेश कुमार, जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी जनपद हमीरपुर के मौदहा विकास खंड के करहिया ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत धनराशि 394100 की लागत से कराए गए जल रोक बंधे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मौदहा विकास खंड के दूसरी ग्राम पंचायत मदारपुर में मनरेगा के अंतरगत कराए गए खेत समतलीकरण, मेड़बंधी डोह निर्माण, खेल के मैदान, ओपेन जिम आदि कार्यों का निरीक्षण किया. इस मौके पर सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य एल डी एम आर वी एस राजपूत पी डी चित्रसेन सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,