टीकाकरण को लेकर दिखा उत्साह, 902 के लगे टीके

0 जनपद के सात केंद्रों में ग्यारह सत्रों में चला टीकाकरण
0 शाम 5 बजे तक 1149 के सापेक्ष 902 के लगे टीके
0 779 महिलाएं व 123 पुरुष कर्मियों के लगे टीके
हमीरपुर, 28 जनवरी 2021 कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण के तीसरे दौर में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। जनपद के सात केंद्रों में कुल ग्यारह सत्रों में टीककारण किया गया। 1149 के सापेक्ष 902 लोगों के कोरोना के टीका लगाए गए, जिसमें 779 महिलाएं व 123 पुरुष कर्मी हैं। स्वास्थ्य विभाग के लगभग सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों के भी टीके लगाए गए हैं। गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल (पुरुष) में दो और महिला अस्पताल में एक सत्र में टीकाकरण किया गया। यहां सुबह से ही चिन्हित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अन्य कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। नौरंगा सीएचसी, सुमेरपुर पीएचसी में भी एक-एक सत्र में टीकाकरण किया गया। इसके अलावा मौदहा सीएचसी, मुस्करा, कुरारा और जिला अस्पताल (पुरुष) में दो-दो सत्रों में टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि आज सभी केंद्रों में सुबह से ही टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह का माहौल था। उन्होंने कुरारा और मौदहा सीएचसी का निरीक्षण किया। सभी जगह टीकाकरण समय से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जो भी कर्मचारी कोविड वैक्सीन लेने से छूट गए हैं, उन्हें बाद में टीके लगाए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि आज कुल 1149 लोगों के टीके लगने थे, जिसके सापेक्ष 902 लोगों के टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सातों टीकाकरण केंद्रों में शांतिपूर्ण माहौल में टीकाकरण किया गया। वैक्सीन लेने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व बाल विकास विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी, सीडीपीओ व अन्य कर्मियों में उत्साह का माहौल था। वैक्सीन लेने वालों को किसी किस्म का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। वैक्सीन लेने से नहीं हुई परेशानी
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि वह शुगर रोग से पीड़ित हैं। उन्होंने आज वैक्सीन ली और सारा दिन वैक्सिनेशन की निगरानी भी की, उन्हें किसी किस्म की कोई दिक्कत नहीं हुई। इसी तरह जिला कोल्ड चैन प्रबंधक सुरजीत मिश्रा ने भी आज अपने कोरोना टीका लगवाया। उन्होंने भी कहा कि जैसा वह पहले महसूस कर रहे थे, ठीक वैसा वैक्सीन लेने के बाद भी महसूस कर रहे हैं। जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अनिल यादव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है। फोटो- हमीरपुर 01- कोरोना का टीका लगवाते जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार। हमीरपुर-02- वैक्सीन लेने के बाद प्रसन्नचित में स्वास्थ्य कर्मी।   779 महिलाएं व 123 पुरुषों के हुआ टीकाकरण
कुरारा में 211 के सापेक्ष 182 लोगों के टीकाकरण किया गया। जिसमें 174 महिलाएं व 8 पुरुष थे। सुमेरपुर में 126 के सापेक्ष 112 के टीके लगे, इसमें 73 महिलाएं व 39 पुरुष, मौदहा में 203 के सापेक्ष 180 में 174 महिलाएं व 6 पुरुष, मुस्करा में 200 के सापेक्ष 180 में 174 महिलाएं व 6 पुरुष, नौरंगा में 89 के सापेक्ष 76 में 46 महिलाएं व 30 पुरुष, जिला महिला अस्पताल में 99 के सापेक्ष 55 में 31 महिलाएं व 24 पुरुष, जिला पुरुष अस्पताल में 221 के सापेक्ष 154 में 138 महिलाएं व 16 पुरुषों के टीकाकरण किया गया। कुल 779 महिलाएं व 123 पुरुषों के टीके लगाए गए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,