पत्रकार प्रेम शंकर अवस्थी, सुरेंद्र अग्निहोत्री को 'अटल सम्मान' से सम्मानित किया गया-

लखनऊ। भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सीएमएस गोमतीनगर के सभागार में पत्रकारों, साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ जनहित जागरण परिवार की ओर से किया गया था। बलरामपुर जनपद की गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और लोककलाकार डॉ. श्रेया सिंह ने सभी विभूतियों को अलंकृत किया।
श्रद्धेय अटल के व्यक्तित्व का बखान करते हुए नोयडा से आईं लोकप्रिय कवयित्री डॉ. अंजना सिंह सेंगर ने 'तुमसा नहीं था को सुनाकर वाहवाही पाई। उन्होंने 'शत-शत नमन तुम्हें करती हूं सच्चे राष्ट्र पुजारी... सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया। प्रतापगढ़ से आए लवलेश यदुवंशी ने काव्य पाठ से श्रद्धेय अटल विहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने-सभी देशों से सुंदर हिंदुस्तान लगता है...पढ़ा। इसके बाद उन्होंने 'गांव गली लोगों की तकदीर बदल डाली है...पढ़कर खूब तालियां बटोरीं। लोकगायिका शीलू श्रीवास्तव ने 'कदम उठाकर चलना होगा... गीत सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कविता सिंह ने भी काव्य पाठ किया। रिदम डांस एकेडमी उन्नाव के बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत गीत भारी दुपहरी में अंधियारा, आओ फिर से दिया जलाएं...गाकर बच्चों ने मन मोह लिया। शिक्षा मंत्रालय से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवॉर्ड से सम्मानित जगत प्रसाद पांडेय ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके साथ उन्होंने आध्यत्म से जुड़ने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। पत्रकार प्रेम शंकर अवस्थी, सुरेंद्र अग्निहोत्री, को को 'अटल सम्मान' से सम्मानित किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,