भापति हीरालाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई संसदीय अध्ययन समिति की बैठक

लखनऊ सभापति हीरालाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई संसदीय अध्ययन समिति की बैठक । विधान परिषद में संसदीय अध्ययन समिति के सभापति एमएलसी हीरालाल यादव की अध्यक्षता में आज समिति की एक बैठक हुई जिसमें श्री हीरालाल ने कहा कि विधान परिषद की यह समिति अत्यंत महत्त्वपूर्ण है जिसमे समिति अनेक प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण संसदीय तथा संविधानिक विषयो का अध्ययन करके अपना प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करती है।जिससे संसदीय व जनतंत्रीय प्रदाली लाभान्वित होती है। सभी सदस्यों ने एक मत से कहा कि सभापति हीरालाल यादव जी विगत कई वर्षों से सदन के सदस्य है और उनका संसदीय अनुभव उच्च कोटि का है सभापति हीरालाल जी के सभापतित्व में यह समिति अच्छा काम करेगी और सभी सदस्यो का सहयोग उनको मिलता रहेगा। साथ साथ सचिवालय के अधिकारियों का पूर्ण सहयोग भी उन्हें मिलता रहेगा । अंत मे सभापति ने समिति के सभी सदस्यों व अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताते हुए उनको शुभकामनाएं दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,