अयोध्या, उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर नामक झांकी को राज्य/केन्द्र शासित श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ,मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली राजपथ पर प्रस्तुत झांकी को केंद्र शासित श्रेणी में मिले प्रथम पुरस्कार को भेंट किया

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
लखनऊ: 28 जनवरी, 2021 लखनऊ, प्रदेश के स्वप्न दृष्टा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की की जनाकांक्षा को परिलक्षित करने वाली झांकी दिल्ली के राजपथ पर प्रस्तुत करने वाले प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर एवं अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने आज शाम मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली राजपथ पर प्रस्तुत झांकी को केंद्र शासित श्रेणी में मिले प्रथम पुरस्कार को भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल भी उपस्थित थे गौरतलब है कि26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या, उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर नामक झांकी ने एक बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर कीर्ति मान बनाया है। गौरतलब है कि सूचना निदेशक शिशिर के नेतृत्व में बीते वर्ष 26 जनवरी की झांकी ने दिल्ली के राजपथ पर अपनी अनूठी प्रस्तुति के कारण पुरस्कार प्राप्त किया था। उसी परंपरा को इस वर्ष भी अपनाए जाने के कारण एक बार फिर उत्तर प्रदेश को पुरस्कार मिला है। सूचना निदेशक शिशिर के कुशल नेतृत्व में सूचना विभाग एक से बढ़कर एक नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे है। इनमें नये दीनदयाल उपाध्याय सूचना भवन का उद्घाटन से लेकर लोक भवन में पत्रकारों के लिए पत्रकार कक्ष का मिलना जैसी उपलब्धियों के बीच एक बड़ी उपलब्धि पत्रकारों के लिए पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य और बीमा होना भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। इन सब कार्य में अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित कार्य को निरन्तरता प्रदान कर रहा है। प्रेस और सरकार के बीच विकास और सकारात्मक सोच का वातावरण नये उत्तर प्रदेश को गढ रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,