शिक्षक संकुल बैठक: मिशन प्रेरणा लक्ष्य को सफल बनाने हेतु बनी रणनीति

* न्यायपंचायत-मड़ावरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय गोराकलां में हुई बैठक
मानसिंह की रिपोर्ट
ललितपुर। विकास खण्ड मड़ावरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय गोराकलां में वरिष्ठ खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा रामगोपाल वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में शिक्षक, शिक्षामित्र आदि उपस्थित रहे। बैहक की अध्यक्षता करते खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने प्रेरणा लक्ष्य को सफल बनाने पर बल दिया। बैठक में प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका, ऑनलाइन शिक्षा और ई-पाठशाला, आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह के निरन्तर अध्ययन, दूरदर्शन और आकाशवाणी पर नियमित प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाने पर चर्चा, जनवरी माह के निष्ठा प्रशिक्षणों की प्रगति पर चर्चा, नवीन नामांकन वाले बच्चों के स्कूल डाटा फ़ार्म भरने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही 23/01/2021 तक प्रत्येक शिक्षक/शिक्षामित्र द्वारा 10-10 दीक्षा एप्प इंस्टॉल कराकर रजिस्टर करने, रीड एलांग एप्प पार्टनर कोड 40115698 के साथ अधिक से अधिक इंस्टॉल कराने, नवीन प्रवेश के बच्चोँ की एक्सेल फ़ाइल अपलोड, प्रतिशत रिज़ल्ट कार्ड वितरण, प्रिन्ट रिच सामग्री,टीएलएम, विद्यालय में बाल पेन्टिंग, शिक्षक डायरी, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मूल-भूत सुविधाओं, लाइब्रेरी अनिवार्य रूप से विकसित करने की सभी विद्यालयों की समीक्षा, मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत प्रेरक ब्लॉक बनाने की अपेक्षा सभी से की गई। बैठक के अंत में शिक्षक संकुल हरिशंकर सोनी द्वारा डीसीएफ फाॅर्म भरकर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया गया। बैठक में इंचार्ज प्रधानाध्यापक मुन्ना ख़ाँ उच्च प्राथमिक विद्यालय रजोला, सुन्दर सिंह प्राथमिक विद्यालय रजौला), रविन्द्र किशोर नागिल, अशोक अहिरवार उच्च प्राथमिक विद्यालय गोराकलां, रोहित यादव, प्रकाशनारायण प्राथमिक विद्यालय गोराकलां, हाकिम सिंह प्राथमिक विद्यालय सहरिया बस्ती आदि आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,