पुलिस टीम को व्यापार मंडल ने सम्मानित कर पुरस्कृत किय
अभय त्रिपाठी
बांसी । गोल्हौरा लूट कांड का खुलासा 12 घंटे में करने वाली पुलिस टीम को व्यापार मंडल ने सम्मानित कर पुरस्कृत किया । इस दौरान घटना के पीड़ित व्यापारी छापड़िया ने पुलिस टीम को 21 हजार का पुरस्कार दिया । चार दिन पूर्व गोल्हौरा थाना क्षेत्र में 3 लाख 92 हजार रुपए लूट की साजिश व्यापारी में मुनीम ने रचा था जिसका खुलासा कोतवाली बांसी , गोल्हौरा व स्वाट टीम ने बारह घंटे के अंदर कर दिया । व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने कहा कि नागरिको को सुरक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है । हमारी टीम ने जो कार्य किया वह प्रशंसनीय है । नपा अध्यक्ष मो इद्रीश पटवारी ने कहा कि सराहनीय व बहादुरी का काम करने वालो का सम्मान होना चहिए । व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल व संरक्षक हरीश चंदवानी ने पुलिस टीम को बधाई दिया । सम्मान समारोह को सी ओ अजय कुमार श्रीवास्तव डा अनूप अग्रहरि , राजेश सोनी , सरदार स्वर्ण सिंह , पत्रकार रवींद्र श्रीवास्तव , मो इरफान सिद्दीकी ने भी संबोधित किया । इस कोतवाल गोल्हौरा शमशेर बहादुर सिंह , कोतवाल बांसी शैलेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी पंकज पांडे , सब इस्पेक्टर जीवन त्रिपाठी, एस आई जुबेर अली , एस आई शशांक सिंह , एस आई शेषनाथ यादव , हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव , रमेश यादव, कैलाश यादव , जितेंद्र यादव, विकास सिंह, रमाकांत ड्राइवर प्रभाकर राज सिंह व स्वाट की पूरी टीम को अंगवस्त्र , फूल माला व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर मनीष श्रीवास्तव , रईस अहमद , सनी जायसवाल गुड्डू गुप्ता , अफजाल अहमद , गुलाम अली सहित काफी संख्या में व्यापारी व नागरिक उपस्थित थे ।