कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में तीव्रता लाई जाए- अवनीश कुमार अवस्थी

दिनांक 21 जनवरी, 2021 को अपर मुख्य सचिव, गृह व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पैकेज 01 में चांदसराय पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया। श्री अवस्थी द्वारा निर्माणकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें पैकेज-01 लखनऊ के चांदसराय में बन रहे निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि युद्ध स्तर पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य हो रहा है। लगभग 75 प्रतिशत भौतिक कार्य सम्पन्न हो चुका है। गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिट्टी का 96 प्रतिशत, संरचनाओं का 92 प्रतिशत, सभी निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का 80 प्रतिशत, फ्लाई ओवर का 90 प्रतिशत तथा एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन स्थिति में लड़ाकू विमानों की लैण्डिंग के लिए बनाई जा रही हवाई पट्टी का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। श्री अवस्थी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के स्ट्रक्चर्स का निरीक्षण करते हुए परियोजना में पड़ने वाले फ्लाई ओवर्स, दीर्घ सेतु, लघु सेतु, इन्टरचेंज व आर0ई0 वाॅल के निर्माण कार्यों में शीघ्रता लाते हुए टोल प्लाजा के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इन दिनों तीव्र गति से हो रहा है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (एन0एच0-731) पर स्थित ग्राम चाँदसराय, जनपद लखनऊ से प्रारम्भ होकर यूपी-बिहार सीमा से 18 किमी0 पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-31 पर स्थित ग्राम हैदरिया पर समाप्त होगा। एक्सप्रेसवे की लम्बाई 340.824 किमी॰ है। इस परियोजना से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर लाभान्वित होंगे। एक्सप्रेसवे 06 लेन चैड़ा (08 लेन में विस्तारणीय) तथा संरचनाएं 08 लेन चैड़ाई की निर्माणधीन हैं। इस निरीक्षण के दौरान में यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधि, पी0आई0यू0 के अधिकारी, अथाॅरिटी इंजीनियर यूपीडा द्वारा माॅनीटरिंग एवं गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सम्बद्ध की गयी कम्पनी राइट्स लि0 की टीम भी मौजूद थी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,