नपा अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल गुरुवार की सुबह जगत जननी माँ विंध्यावसिनी के धाम पहुँच कर बरतर तिराहा से पैदल भ्रमण की यात्रा की शुरुआत क

माँ विंध्यावसिनी धाम पहुँच कर वार्ड का किया निरीक्षण सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया आदेश नपा अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल गुरुवार की सुबह जगत जननी माँ विंध्यावसिनी के धाम पहुँच कर बरतर तिराहा से पैदल भ्रमण की यात्रा की शुरुआत की |पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष इस दिनों द्वारा लगातार जनता की समस्याओं को जानने के लिये अपने दल-बल के साथ वार्डो में पहुँच कर सुबह-सुबह ही मोहल्ले और घरों पे दस्तक दे रहे | जहा एक तरफ जनता को अपनी समस्यायों को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते थे परंतु इसके बिल्कुल उलट नपाध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल वार्डो में जनता के बीच पहुँच कर उनकी समस्याओं को सुन रहे है | बता दे पालिकाध्यक्ष क्रमवार वार्डो का पैदल भ्रमण यात्रा पर निकले है जहाँ यात्रा के छठे दिन गुरुवार की सुबह विन्ध्याचल पहुँच कर वार्ड के कोतवाली थाना,दीवान घाट,बलुआ घाट की गली,शेर कोठी,कचौड़ी गली,पक्के घाट,भैरव घाट,चामुंडा गली,इमलिया घाट,मल्हान बस्ती,तिवारीपुर,सोनकर बस्ती,मोतियाझील,नाहर की गली,नौवाँन की गली, सदर बाजार,पुरानी वीआईपी इत्यादि स्थानो पर पैदल घूम कर उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया |भ्रमण के दौरान रहवासियों के मांग पर मल्हान बस्ती में आने वाले महीने में सामुदायिक भवन एवं पूर्व सभसाद के गली के पास एक मूत्रालय बनवाने का भरोसा दिया |इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष अभय प्रसाद मिश्रा, आनंद सिंह मौर्य,महेंद्र जायसवाल,उपकार मिश्रा, भावेश शर्मा,आलोक बरनवाल,प्रीतम केशरवानी,मनोरथ द्विवेदी, संजय चौरसिया, मनोज शर्मा, लालजी वर्मा,लक्ष्मन निषाद, लालबहादुर निषाद, जितेंद्र वर्मा,श्यामू गुप्ता,रामकुमार गुप्ता,रविकर सिंह,किशोर सैनी, शैलेश जायसवाल, प्रशांत पाण्डेय, रमाशंकर पासी एवं पालिका से जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा,देवेन्द्र बहादुर सिंह,सुनील मौर्य,पंकज श्रीवास्तव ,सफाई नायक आशीष सुदर्शन आदि उपस्थित रहे |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,