कहां हैं श्रीकांत तिवारी? अमेजन प्राइम वीडियो के द फेमिली मैन के इस टीजर वीडियो में दोस्त और परिवार वाले यही रहस्य जानने की कोशिश कर रहे हैं

मुंबई, इंडिया, 14 जनवरी 2021 - अमेजन प्राइम वीडियो ने आज बहु-प्रतीक्षित अमेजन ओरिजिनल सीरीज द फैमिली मैन के नए सीजन का एक टीजर वीडियो पेश किया है। इस दिलचस्प टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि मनोज बाजपेयी द्वारा निभाए गए किरदार- श्रीकांत तिवारी के परिवार वाले और सहकर्मी उसे किस बेताबी के साथ खोज रहे हैं और चकित हैं कि वह कहां गायब हो गए! एक ओर श्रीकांत की पत्नी और उनकी बेटी सहित पूरा परिवार उनको इसलिए खोज रहा है कि वे अपने व्यक्तिगत मुद्दे सुलझा सकें, तो दूसरी ओर उनके टीएएससी के सहकर्मी उनकी वापसी की राह इसलिए देख रहे हैं कि वह पहले के मुकाबले एक बड़े और घातक मिशन को अपने हाथ में ले लें। यह वीडियो हमारे सामने कई सवाल खड़े करता है – आखिर श्रीकांत कहां गायब हो गए? क्या श्रीकांत लौटने वाले हैं? क्या लौटना उनके वश में नहीं है? सीजन 1 के अंत में देखी गई मंत्रमुग्धकारी और रोचक-रहस्यपूर्ण परिस्थिति के बाद आगे क्या हुआ? शो के नए सीजन में मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के रूप में अपने चरित्र को दोबारा निभाते नजर आएंगे। उनके साथ शारिब हाशमी, प्रियामणि, शरद केलकर और सामंथा अक्किनेनी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। द फैमिली मैन का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 फरवरी, 2021 को दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा। वीडियो लिंक: सारांश: द फैमिली मैन एक तीखी एक्शन-ड्रामा सीरीज है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक विशेष प्रकोष्ठ में काम करने वाले मध्यमवर्गीय व्यक्ति श्रीकांत तिवारी की दास्तान सुनाती है। यह सीरीज श्रीकांत के तनी हुई रस्सी पर चलने की पड़ताल करती है क्योंकि वह अपनी गोपनीय, कम भुगतान और भारी दबाव से ग्रस्त, सब कुछ दांव पर लगा देने वाली नौकरी तथा एक पति व पिता होने के बीच संतुलन बनाने के लिए जूझता रहता है। यह इलाके की जियोपॉलिटिक्स पर एक कटाक्ष भी है क्योंकि यह मध्यम वर्ग के एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो विश्वस्तरीय जासूस है। द फैमिली मैन का नया सीजन प्राइम वीडियो के कैटलॉग में मौजूद हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल हो जाएगा। इस कैटलॉग में भारतीय फिल्में- दुर्गामती, छलांग, गुलाबो सिताबो, शकुंतला देवी, पोनमंगल वंदल, एलएडब्ल्यू (लॉ), फ्रेंच बिरियानी, सूफियुम सुजातायुम, वी, सी यू सून, निशब्दम, हलाल लव स्टोरी, भीमसेन नलामहाराज, सूराराय पोत्रु, मिडिल क्लास मेलोडीज, माने नं. 13, पेंगुइन, पुथम पुदुकालै और अनपॉज्ड के साथ-साथ भारत में निर्मित अमेजन ओरिजिनल सीरीज, जैसे कि बैंडिश बैंडिट्स, ब्रीद: इंटू द शैडोज, पाताल लोक, फोर मोर शॉट्स प्लीज, मिर्जापुर 1, 2, द फैमिली मैन, इनसाइड एज तथा मेड इन हेवन, सन्स ऑफ द सॉइल: जयपुर पिंक पैंथर्स और पुरस्कार विजेता तथा समीक्षकों द्वारा प्रशंसित वैश्विक अमेजन ओरिजिनल, जैसे कि बोराट द सब्सीक्वेंट मूवी फिल्म, टॉम क्लैन्सी की जैक रयान, द बॉयज, हंटर्स, फ्लीबैग और द मार्वलस मिसेज मैसेल आदि शामिल हैं। अमेजन के प्राइम मेंबर के लिए यह सब बिना किसी अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध है। इस सेवा में हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और बंगाली के अनगिनत टाइटल शामिल हैं। प्राइम मेंबर स्मार्ट टीवी, मोबाइल डिवाइस, फायर टीवी, फायर टीवी स्टिक, फायर टैबलेट, ऐपल टीवी, एयरटेल, वोडाफोन आदि के प्राइम वीडियो ऐप पर द फैमिली मैन सीजन 2 के सभी एपिसोड कहीं भी और कभी भी देख सकेंगे। प्राइम वीडियो ऐप में प्राइम मेंबर अपने मोबाइल उपकरणों और टैबलेट पर एपिसोड डाउनलोड कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त लागत के कहीं भी उन्हें ऑफलाइन देख सकते हैं। सिर्फ ₹999 वार्षिक अथवा ₹129 मासिक के भुगतान पर प्राइम सदस्यता प्राप्त कर चुके ग्राहकों के लिए भारत में प्राइम वीडियो कोई अतिरिक्त कीमत चुकाए बगैर उपलब्ध है, नए ग्राहक www.amazon.in/prime पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और मुफ्त 30-दिवसीय ट्रायल की सदस्यता ले सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,