कोरोना से बचाव के लिए बिना किसी डर के टीका लगवाने की अपील -डॉ अनुरूद्व वर्मा

लखनऊ । केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के सदस्य डॉ अनुरूद्व वर्मा ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए बिना किसी डर के टीका लगवाने की अपील की है साथ मे यह भी कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेन्स बनाये रखना,, बार बार हाथ धोना, हाथों को सेनिटाइज करना, भीड़ भाड़ मैं जाने से बचना एवँ सरकारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित रूप से करना चाहिए।। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्ब 30 की अनुशंसा की थी उसे भी चिकित्सक की सलाह से लेना चाहिए क्योंकि इसके बेहतर परिणाम प्राप्त हुये हैं । उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित रोगियों उपचार के बाद भी उनमें अनेक शारिरिक एवँ मानसिक जटिलताएँ जैसे हृदय की बीमारी, सांस फूलना, श्वसन तंत्र की बीमारियाँ, थ्रोमबिसिस, गुर्दे की क्षति, ब्रेन फॉग, चिंता, अवसाद, ओ सी डी, स्मृति हानि, भ्रम, भूलने की बीमारी, थकान, कमजोरी, शरीर में दर्द, अकड़न, जीवन में गुणवत्ता की कमी आदि हो सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्ट कोरोना कम्प्लिकेशन के उपचार में होम्योपैथिक दवाइयाँ काफी मददगार हैं इसलिए होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह से इनका प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने सलाह दी है कि टीकाकरण के साथ साथ कोरोना बचाव के लिए सरकारी दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,