सन राइज क्लासेज के द्वारा वच्चो को वितरित की गई खेल सामग्री।

सन राइज कोचिंग क्लासेज में गरीब एवं असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है
अभय त्रिपाठी
बांसी।विगत कई वर्षों से गोल्हौरा में चल रहे सन राइज कोचिंग क्लासेज के प्रवन्धक आशीष श्रीवास्तव द्वारा वच्चो को खेल सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सकता है ग्रामीण स्तर पर बहुत सारी प्रतिभाएं छुपी है जिन्हें निखारने की जरूरत है। ग्रामीण स्तर के बच्चों को खेल संसाधन की कोई कमी ना हो इसलिए यह छोटा सा मेरा प्रयास है। मु मुख्य अतिथि रहे अखिलेश मौर्य ने बच्चों को संबोधन में कहा कि खेल के साथ साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है और फिट रहने के लिए व्यायाम की भी जरूरत है हमें प्रतिदिन कम से कम दो किलोमीटर साइकिल चलाना चाहिए आगे उन्होंने कहा कि युवा फिट रहेंगे तो राष्ट्र के निर्माण सकारात्मक रूप से अपनी उर्जा योगदान कर सकते हैं। युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए व्यायाम अति आवश्यक है ऐसे में जहां युवा नशा आदि में अपनी इच्छा बढ़ा रहा है वह चिंतनीय है इससे ना तो स्वस्थ सही रहेंगा ना ही मानसिक रूप से हम आप फिट रहेंगे ऐसे में युवा देश व राष्ट्र के निर्माण में योगदान नहीं दे पाएंगे अत: युवाओं को जागरूक करने के लिए तथा उनको स्वस्थ और फिट रखने हेतु फिट इंडिया के अंतर्गत या कार्यक्रम चलाया जाता है। इस कार्यक्रम में अजय कुमार, रितेश कुमार, सोनू पटेल, अमित पटेल, आदि लोग शामिल रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,