नगर विकास विभाग द्वारा वन-सिटी वन-आपरेटर सिद्धान्त पर लखनऊ गाजियाबाद, आगरा एवं गोरखपुर जोन में व्यवस्था लागू

लखनऊ: दिनांक: 14 जनवरी, 2021 प्रदेश के नगर विकास विभाग द्वारा वन-सिटी वन-आपरेटर सिद्धान्त पर लखनऊ गाजियाबाद (गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, लोनी, पिलखुआ, रामपुर, बिजनौर एवं अनूपशहर) आगरा एवं गोरखपुर (गोरखपुर, अयोध्या एवं सुल्तानपुर) जोन में व्यवस्था लागू की गयी है। नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन-सिटी वन-आपरेटर सिद्धान्त के तहत कुल 29 एस.टी.पी. इससे जुड़े इन्फ्रास्ट्रचर एवं सम्पूर्ण सीवर नेटवर्क के संचालन, अनुरक्षण एवं प्रबन्धन हेतु नीति निर्गत करते हुये व्यवस्था लागू की गयी है। वन-सिटी वन-आपरेटर सिद्धान्त पर विकसित की गयी योजना भारत में प्रथम बार लागू की गयी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,