विश्वविद्यालय से सम्बद्ध टी0एस0 मिश्रा मेडिकल कालेज एण्ड हाॅस्पिटल में संचालित पाठ्यक्रम की परीक्षा समय-सारिणी जारी

लखनऊ: 19 फरवरी, 2021 डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 अमित कुमार राय ने बताया कि डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध टी0एस0 मिश्रा मेडिकल कालेज एण्ड हाॅस्पिटल, लखनऊ में संचालित डठठै पाठ्यक्रम की परीक्षा [Exam Schedule forMBBS Examination February,2021-For MBBS 1st Professional ;Supplementry)-Batch-2019-20 & MBBS 2nd Professional ;Regular and Supplementry)-Batch-2017-18/2016-17 & MBBS 3rd professional ;Part-1)-;Regular and Supplementry)-Batch-2016-17, दिनांक 22 फरवरी, 2021 से दिनांक 02 मार्च, 2021 तक आयोजित होना प्रस्तावित है। परीक्षा समय-सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://dsmru-up-nic-in पर उपलब्ध है। डाॅ0 राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली ये परीक्षाएँ कोविड-19 वैश्विक महामारी के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों/मार्गदर्शी सिद्धान्तों का पालन करते हुए आयोजित की जायेंगी। सभी परीक्षार्थी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर, अपने साथ सेनेटाइजर रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर के परीक्षा-केन्द्र में निर्धारित परीक्षा-कार्यक्रम के अनुसार आगमन एवं प्रस्थान करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। डाॅ0 राय ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित उक्त परीक्षा हेतु परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा-प्रवेश-पत्र (Admit Card) विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आॅन-लाइन डाउनलोड कर प्राचार्य (टी0एस0 मिश्रा मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल, लखनऊ) से सत्यापित कराते हुए प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,