संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के लिए पूरे प्रदेश में 17 फरवरी को होगी ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक

लखनऊ, दिनांक: 16 फरवरी, 2021 प्रदेश में जापानी एन्सीफ्लाइटिस, एक्यूट एन्सीफ्लाइटिस सिन्ड्रोम और दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए माह मार्च 2021 में भी गत वर्षों की भाँति संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान चलाया जायेगा। पूरे माह चलने वाले इस अभियान संचालन की विस्तृत कार्ययोजना के लिए 17 फरवरी, 2021 को पूरे प्रदेश में ब्लाक सतर पर टास्क फोर्स की बैठक की जायेगी। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा0 (मेजर) डी0एस0 नेगी ने जानकारी दी है कि ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाॅक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य विभागों के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान अंतर्विभागीय सहयोग से चलाया जायेगा इसलिए सभी सहयोगी विभागों से माइक्रो प्लानिंग फार्मेट्स के साथ गतिविधियों के संचालन पर विस्तार से चर्चा की अपेक्षा की गयी है। डा0 नेगी ने अवगत कराया है कि माइक्रो प्लनिंग फार्मेट ब्लाॅक स्तर से तैयार कर जनपद पर भेजे जायेंगे, जहाँ से विभाग ये प्रपत्र चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा देंगे। ज्ञात हो कि प्रदेश में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए गत 03 वर्षों से संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बड़े स्तर पर इन रोगों की जानकारी और बचाव के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा गतिविधियाँ संचालित की जाती है। इन गतिविधियों में स्कूली बच्चों के विविध कार्यक्रम, शुद्ध पेयजल उपलब्धता, हैण्डपम्पों की मरम्मत, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, सूकर बाड़ों को आबादी क्षेत्र के बाहर करना, कीटनाशकों का छिड़काव, मच्छर जनित स्थितियों को नष्ट करना जैसे कार्यक्रम सम्पन्न किए जाते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,