भारी मतों से जीतकर आये आप पार्टी के सूरत के वार्ड १६ के सामाजिक कार्यकर्त्ता विपुलभाई डी मोवलीया

"डोर टू डोर जाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे।"- नगरसेवक विपुलभाई डी मोवलीया (सूरत के वार्ड १६) सूरत। सूरत नगर निगम चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा और इतिहास रचते हुए इनकी पार्टी के २७ उम्मीदवार चुनाव जीतकर आये, जिसका कारण शायद अरविंद केजरीवाल की अच्छी छवि व अच्छे उम्मीद्वारों के चयन के कारण यह संभव हो पाया। ऐसे ही सूरत के सामाजिक संस्था श्री कामधेनू धुन सेवा सत्संग मंडल के अध्यक्ष विपुलभाई डी मोवलीया है, जो भारी बहुमत से सूरत के वार्ड १६ से जीत कर आये है। जिन्होंने पूरे करोना काल में 'लॉकडाउन' के चलते कई हज़ारों जरूरतमन्दों को भोजन का इंतज़ाम किया और उनकी मदद की। कई संस्थाओं से जुड़े से है और दो गौशाला का भी देखरेख करते है। नगरसेवक के तौर पर जीतकर आये विपुलभाई मोवलीया कहते है," सूरत की जनता को मैं बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ कि हम लोगों को इतने भारी बहुमत से जिताया। अब हमलोग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए डोर टू डोर जाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे और दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।और हमारी प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा संबंधी समस्याओं को दूर करके लोगों को अच्छी और सस्ती देने का प्रयास रहेगा।"

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,