बसन्त महोत्सव अंतर्गत श्री श्री सरस्वती पूजन समारोह

बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर बसन्त महोत्सव अंतर्गत श्री श्री सरस्वती पूजन समारोह के दूसरे दिन माँ सरस्वती की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, पुष्पांजलि एवं विधिवत पूजन ततपश्चात विशेष प्रकार के भोग का वितरण कलकत्ता से पधारे प्रकांड पंडित श्रीमान कमलाकांत चतुर्वेदी के सानिध्य में विधि विधान से सम्पन्न हुआ।विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजयी प्रतिभागिओ,कोरोना के संकटकाल में योद्धाओ के रूप में महती भूमिका निर्वहन करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय स्वतन्त्र देव सिंह एवं लखनऊ के पुलिस कमिश्नर श्रीमान डीके ठाकुर ने सरस्वती माता को नमन करते हुए आयोजको की भूरी भूरी प्रशंसा किया,तथा अपने करकमलों से प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किये।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय स्वतंत्रदेव सिंह जी ने इस तरह के आयोजनों से समाज मे सदभाव, सकारात्मक ऊर्जा एवं भाईचारा का भाव के निर्माण की बात कही,श्रीमान डीके ठाकुर ने 40 साल से अनवरत चल रहे नवजागृति समिति के ऐसे प्रयासों को समाज मे मानवता और समीजकता का सच्चा दृष्टांत बताया। महोत्सव में स्थानीय बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम चार चांद लगा रहे थे।समिति के सचिव श्री कैलाश नाथ शुक्ला ने अतिथियों, पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओ और प्रतिभागियों के साथ साथ सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया,समिति के अध्यक्ष एवं बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष तथा ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी श्री राजीव मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इतना भव्य कार्यक्रम केवल क्षेत्रवासियों के संकल्प और सहयोग से ही सम्भव है,हम सदैव समाज मे सहयोग एवं सद्भाव केलिए इस परंपरा को आगे निभाते रहेगें। उक्त अवसर पर महामंत्री महेश चंद्र मौर्या, सुमित,हर्षित,दिव्यांशु,शुभनिल,अनिमेष,राहुल,शशांक और प्रांजल ने सक्रिय भूमिका निभाया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,