दुल्हन कार में कर रही थी डांस, तेज रफ्तार गाड़ी ने बरातियों को रौंदा, देखें हादसे की खौफनाक तस्वीरे...
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में देहरादून-दिल्ली हाईवे पर बैंक्वेट हॉल के बाहर चढ़त के दौरान नाच रहे बरातियों पर अनियंत्रित हुई कार जा चढ़ी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद एक बराती तो करीब छह फीट हवा में उछल कर काफी दूर जाकर गिरा। इस हादसे में एक बराती की मौत हो गई, 13 अन्य की हालत गंभीर है। इन्हें चंडीगढ़ और मेरठ रेफर किया गया है।