मिनी सेंटर आॅफ एक्सीलेंस की स्थापना से किसानों को होगी गुणवत्तायुक्त फल व सब्जी के पौधों की उपलब्धता

लखनऊ, दिनांक: 16 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश के 13 जनपदों में मिनी संेटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना की कार्यवाही की जा रही है। इन संेटरों के कार्यरूप ले लेने पर फल एवं सब्जी के गुणवत्तायुक्त पौधों की उपलब्धता किसानों को सुगमता से हो सकेगी। उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे किसानों को गुणवत्तायुक्त फल और सब्जी के पौधों के साथ ही नवीन तकनीकी जानकारी दी जा सकेगी। नवीन तकनीकी के हस्तान्तरण के उद्देश्य से इजराइल सरकार के तकनीकी सहयोग से जनपद बस्ती में फल एवं कन्नौज में शाकभाजी के संेटर आॅफ एक्सीलेंस की स्थापना की गयी है। इसी प्रकार आधुनिक तकनीक के अंगीकरण के लिए हापुड़, मऊ, बहराइच, अलीगढ़, फतेहपुर, रामपुर तथा अम्बेडकरनगर में 07 मिनी सेंटर आॅफ एक्सीलेंस स्थापित किये जा चुके है। चन्दौली जनपद में एक मिनी सेंटर आॅफ एक्सीलेंस निर्माणाधीन है। प्रस्तावित इन सभी मिनी सेंटर के मूर्तरूप ले लेने पर बागवानी विकास कार्यक्रम को जहां गति मिलेगी, वही किसान अपने उत्पादों का बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,