आनेवाला कल मेरा है- कंचन अवस्थी

यु तो बॉलीवुड मे हर महीने कई कलाकार हिन्दुस्तान के कोने कोने से अपना भाग्य आजमाने इस माया नगरी मुंबई में आते हैं इनमे सिर्फ लड़के ही नहीं लड़की‍या भी शामिल होती है इन कलाकारों का मुंबई के बॉलीवुड में कोई नया नहीं है। मुंबई आने वाले ये कलाकार ज्यादातर दिल्ली चंडीगढ़, पंजाब, या उत्तर प्रदेश के ही ज्यादातर होते है. आनेवाले हर कलाकार का एक ही सपना होता है की वह भी एक ना एक दिन इस फ़िल्म जगत मे अपना एक मकाम हासिल जरूर करेगे ऐसी ही एक कलाकार हैं कंचन अवस्थी जो उत्तर प्रदेश के लखनउ शहर की निवासी है कंचन ने भी बचपन से एक सपना संजोया था उसे भी बचपन से ही एक्टिंग का दिली ही शौक था वह हमेशा से स्व. मधुबाला व स्मिता पाटिल,के अलावा शबाना आज़मी, माधुरी दिक्षित,रानी मुखर्जी, और तब्बू की फिल्मे ही देखना पसंद करती थी कंचन का भी यही सपना था की वह भी बड़ी होकर एक ना एक दिन बॉलीवुड में जाकर अपनी किस्मत जरूर आजमाएगी कंचन ने लखनऊ और दिल्ली में थिएटर किया इसी दरमियान उसे उसे शबाना आजमी अभिनीत "अम्मा" टी. वी सीरियल मे महत्वपूर्ण रोल करने का मौका मिल गया कंचन को भी ऐसे ही मौके का इंतज़ार था जो कंचन को मिल ही गया इस पहली ही टी.वी सीरियल में उसे उसकी मन पसंद कलाकार और वह भी शबाना आजमी जैसी कलाकार के साथ काम करने का मौका इस. टी.वी सीरियल मे कंचन को मिल ही गया कंचन के काम की बॉलीवुड मे बहोत ही तारीफ भी हुइ और इस टी.वी के काम की तारीफ देखकर उसे अरशद वारसी जैसे हीरो के साथ प्रकाश झा प्रोडक्शन की फिल्म "फ्रॉड सैया" मे काम करने का ऑफर मिला जिसमे कंचन को हिरोइन का बनने का मौका मिला इस फ़िल्म मे भी उसके एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई बॉलीवुड में किसकी किस्मत कब और कैसे बदलेगी ये कोई नहीं जानता एक दिन कंचन मुंबई से फ्लाईट पकड़ कर दिल्ली जा रही थी की एयरपोर्ट पर कंचन की मुलाकात बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक शांतनु तांबे से हुई जो उसी फ्लाइट से दिल्ली अपनी तैयार होने वाली फ़िल्म "" भूत वाली लव स्टोरी "" की लोकेशन देखने दिल्ली जा रहे थे किसी किसी की किस्मत कितनी बुलंद होती है देखिए की कंचन और शांतनु की सीट अगल बगल में ही थी और शांतनु को अपनी आने फ़िल्म के लिये एक टॅलेंटेड फीमेल आर्टिस्ट की आवश्यकता भी थी और शांतनु ने कंचन का काम अम्मा में देखा भी था और उनके काम से संतुष्ट भी थे एक दिन एक दिन मुंबई पहुचकर दोनों की मुलाकात हुइ कंचन को जब उसका रोल सुनाया तो उसने फ़िल्म की कहानी और अपना रोल सुनकार तुरंत हा कर दी क्योंकि की इस फिल्म में कंचन का टाइटल रोल था फ़िल्म का नाम था भूतवाली लव स्टोरी " ये फिल्म अभी कुछ ही दिन पहले समस्त भारत में रिलीज हुई फ़िल्म ने काफी अच्छा बिज़नेस किया फ़िल्म की कामयाबी देखकर निर्माता-निर्देशक शांतनु ने कंचन अवस्थी और निवोदीत अभिनेता मयुर कुमार के साथ अपनी अगली फिल्म " "गनवाली दुल्हनिया"" का लखनऊ में भव्य पैमाने पर मुहूर्त किया और जल्द ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, बरेली और नैनीताल में शूटिंग की जाएगी और इस फ़िल्म को अगले साल 8 फरवरी को पूरे भारत में रिलीज की जाएगी। सुरेन्द्र अग्निहोत्री, ए -305, ओ.सी.आर.बिल्डिग, विधान सभा मार्ग, लखनऊ 9415508695

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,