महाराजा सुहेलदेव जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन

गणेश सिंह
हमीरपुर 16 फरवरी 2021 आज जनपद में महाराजा सुहेलदेव जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी पार्क में संपन्न हुआ । महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सर्वप्रथम गांधी पार्क में महाराजा सुहेलदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तदोपरांत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया । तदोपरांत महाराजा सुहेलदेव ,शहीदों ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों की स्मृति में आल्हा एवं बुंदेली लोक गीत के माध्यम से राष्ट्रभक्ति गीत का गायन किया गया । तत्पश्चात महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह का के मौके पर मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के चित्तौर बहराइच में आयोजित कार्यक्रम एवं उनके उद्बोधन का सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण देखा गया। तदोपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव 11वीं शताब्दी के प्रतापी राजा थे उन्होंने विदेशी आक्रांताओं से देश की रक्षा के लिए छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित अनेक प्रांतों को संगठित कर विदेशी आक्रांताओं से सफल मुकाबला कर उनको यहां से खदेड़ दिया । उन्होंने कहा कि सभी लोग संगठित बने तथा भारत की महान विभूतियों के बारे में जाने तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके उनके बताए मार्गों पर चलें । उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों के पास कोई न कोई विशेष हुनर अवश्य होता है अतः उसको पहचानकर देश की एकता अखंडता के लिए उसे समर्पित करें। इस मौके पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री कुलदीप निषाद ने महाराजा सुहेलदेव जी की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए एवं आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य , अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी विकास, डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार एवं राजेश कुमार चौरसिया तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,