साक्षात्कार 2 अप्रैल को
ललितपुर। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन लखनऊ, जिला सेवायोजन कार्यालय के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 में एक वर्षीय लिपिकीय वर्ग का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें आरक्षित वर्ग के (अनुसूचित जाति/जनजाति, वर्ग, दिव्यांग) ऐसे अभ्यर्थी जो जिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हो जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण हो और जिनकी आयु सीमा 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो, अपना आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर में 31 मार्च 2020 को अपरान्ह 12 बजे तक जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, सेवायोजन पंजीकृत संख्या (एक्स-10), जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें। प्रवेश साक्षात्कार के माध्यम से होगा, अनुसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 02 अप्रैल 2021 को समय 11 से प्रारम्भ होगा। आवेदन-पत्र का प्रारूप कार्यालय के सूचना पट पर उपलब्ध है। चयनित प्रशिक्षुओं की सूची 05 अप्रैल 2021 को सूचनापट पर चस्पा कर दी जायेगी। यह जानकारी सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है।