अट्ठारह सत्रों में लगेगा 45 साल पार को टीका

0 स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की तैयारियां पूरी की 0 आज जनपद के 18 स्वास्थ्य केंद्रों में होगा टीकाकरण हमीरपुर, 31 मार्च 2021 कोरोना केसों में आ रही तेजी के बीच कल एक अप्रैल से जनपद में 45 साल की उम्र पार कर चुके सभी लोगों के टीके लगने का अभियान शुरू होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। कल 18 स्वास्थ्य केंद्रों में 18 सत्रों में ढाई हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने की तैयारी की गई है। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव लोगों को जागरूक भी किया है। जिले में कोरोना की स्थिति फिलहाल सामान्य है। मार्च माह में अब तक 13 नए केसों की पुष्टि हुई है। जिसमें सात एक्टिव केस हैं। इनमें दो मरीजों को बांदा-कानपुर में भर्ती कराया गया है। दो मरीज होम आइसोलेशन में हैं और तीन मरीज की कोई जानकारी विभाग के पास नहीं है। इधर, देश के अन्य प्रदेशों में धीरे-धीरे कोरोना केसों में आ रही तेजी के बाद टीकाकरण को विस्तारित किया गया है। हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 से 59 साल के गंभीर बीमार और 60 साल से पार के लोगों के टीकाकरण के बाद अब एक अप्रैल से 45 साल की उम्र पार कर चुके सभी लोगों के टीकाकरण की तैयारी की गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि 45 से 59 साल के गंभीर बीमार और 60 साल से ऊपर के करीब 14 हजार के आसपास लाभार्थियों के कोरोना के टीके लगाए गए हैं। मार्च माह में जो लक्ष्य दिया गया था, उसका आधे से ज्यादा प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कल एक अप्रैल से 45 साल के पार लोगों के टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए 18 स्वास्थ्य केंद्रों में 18 सत्रों में टीकाकरण होगा। इसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। ढाई हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने की तैयारी की गई है। गांव-गांव स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा बहू, आंगनबाड़ी ने लोगों को जागरूक किया है। कल से टीकाकरण में तेजी आएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने 45 साल के पार के लोगों से स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर टीका लगवाने की अपील की है ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सका। इन केंद्रों में लगेगा टीका सीएचसी कुरारा, न्यू पीएचसी कुसमरा, सीएचसी नौरंगा, पीएचसी टोला, सीएचसी सरीला, पीएचसी ममना, पीएचसी सुमेरपुर, पीएचसी छानी, सीएचसी मौदहा, पीएचसी सिसोलर, सीएचसी गोहाण्ड, पीएचसी उमरिया, सीएचसी मुस्करा, पीएचसी बिहूंनीकला, जिला अस्पताल पुरुष, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी राठ और पीएचसी अर्बन राठ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,