वांछित 50,000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

एसओजी एसटीएफ और बांसी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दीया कार्य को अंजाम
बदमाश के पैर में लगी गोली,
पुलिस के 2 जवान भी घायल
अभय त्रिपाठी
जनपद सहित विभिन्न जिलो मे अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले वांछित 50000 का इनामी अपराधी संजय उर्फ भेल्लर पुत्र लड्डन निवासी खजुरिया जनपद सिद्धार्थनगर को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा मिली जानकारी के अनुसार उक्त अपराधी की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी और यह पुल 35 मामलों में फरार चल रहा था इनपुट की सूचना के आधार पर बीती रात 2:00 बजे के लगभग बांसी बस्ती मार्ग के करही चौराहे से सुकरौली जाने वाले रास्ते पर एसओजी एसटीएफ और लोकल कोतवाली पुलिस संयुक्त टीम ने अपराधी की घेराबंदी की और उसे आत्मसमर्पण करने को कहा जवाब में अपराधी ने फायर झोंक दिया जिस पर पुलिस के तरफ से भी फायरिंग की गई और दोनों तरफ से फायरिंग में जहां अपराधी को बाएं पैर में गोली लगी तो वही पुलिस के बांसी कोतवाली के एसआई शशांक सिंह के और एसटीएफ के कांस्टेबल नसीरुद्दीन के बांह में गोली लगी और तीनों लोग घायल हो गए जिन का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी में चल रहा है । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घायल जवानों का हाल जाना और उन्हे गुडवर्क के लिए शाबाशी भी दी । वहीं अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने बांसी थाने में पत्रकार वार्ता करके मामले का खुलासा किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,