जनपद झांसी में निर्माणाधीन परियोजना के पूरा होने पर बबीना ब्लाक के 5240 किसान लाभान्वित होंगे

लखनऊ: दिनांक 31 मार्च, 2021 सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा लखेरी बांध परियोजना से जनपद झांसी में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होने पर 3098 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 3240 किसान लाभान्वित होंगे। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बण्डई बांध परियोजना से जनपद ललितपुर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परियोजन का निर्माण कराया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होने पर 3025 हे0 सिंचन क्षमता बढ़ेगी और 1700 किसान लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार बबीना ब्लाक के 15 गांवों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनपद झांसी में एक परियोजना प्रारम्भ की गई है। इसके पूरा होने पर 4400 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 5240 किसान लाभान्वित होंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,