डीएम की चौपाल

अभय त्रिपाठी
सिद्धार्थनगर जिले में चल रहे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बैनर तले खेसरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत भूपतिजोत स्थित प्राथमिक विद्यालय पर डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता मे चौपाल का आयोजन हुआ। दीपक मीणा ने कहा कि समूह बनाने से पहले उन्हे प्रशिक्षित करना जरूरी है। जिससे उनके हर काम आसान हो सकते है,रही गरीबी उन्मूलन की बात तो सभी महिलाएं सप्ताह मे एक बार गांव के स्कूल व पंचायत भवन मे बैठक कर किसी एक को अध्यक्ष मान कर उसके पास सौ रूपया जमा करें,ऐसा करने से साल मे किसी को जरूरत पड़ने पर उसके कार्य आसानी से हो सकते है। आर्दश ग्राम भूपतिजोत के विकास कार्य के लिए एक एनजीओ काम कर रही है। दस दिवसीय मशरूम के प्रशिक्षण मे महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।प्र.अध्यापक धीरज प्रसाद गोंड़ व सचिव शुभम् मणि त्रिपाठी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार भेट किये। महिलाओं ने राशनकार्ड, विजली विल,आधार,प्रसव की समस्या से अवगत कराई,जिस पर संबधित अधिकारी को बुलाकर सुधार कराने के निर्देश दिए। बाइट:-दीपक मीणा -----जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,