सीमान्त समैया "सीमू" व्यापार सभा के जिला सचिव मनोनीत

व्यापारियों की समस्याओं के लिए संघर्षरत है समाजवादी पार्टी : तिलक यादव
सभी व्यापारियों का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित : प्रदीप जैन चिगलौआ
ललितपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. की प्रबल संस्तुति पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन चिगलौआ ने शहर के संभ्रान्त व्यापारी सीमान्त समैया "सीमू" को व्यापार सभा का जिला सचिव मनोनीत किया है। बीते रोज जिला कार्यालय पर महान समाजवादी विचारक डा.राममनोहर लोहिया की 111वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित विशाल कार्यक्रम के दौरान सीमान्त समैया सीमू को व्यापार सभा में प्रमुख जिम्मेवारी सौंपते हुये जिला सचिव पद पर मनोनीत कर मनोनयन पत्र जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. व व्यापार सभा जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन चिगलौआ द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया। सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव ही व्यापारियों की सच्ची हितैषी रही है। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में व्यापारियों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता था। सभी व्यापारियों को कुशलता से व्यापार करते हुये राष्ट्र की उन्नति के लिए अग्रसर किया गया। उन्होंने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी और लॉकडाउन के बाद बिजली के बढ़े हुये बिलों ने भले ही व्यापारियों की समस्याओं को बढ़ाया है, लेकिन समाजवादी पार्टी इसका भी मुखर होकर विरोध कर रही है। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन चिगलौआ ने कहा कि समाजवादी पार्टी में व्यापारियों के अधिकार सदैव सुरक्षित हैं। उन्होंने व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में समाजवादी पार्टी से जुड़कर संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। नवमनोनीत जिला सचिव सीमान्त समैया सीमू ने कहा कि संगठन ने जिम्मेवारी सौंपकर मुझे एक पदाधिकारी के रूप में स्वीकार किया है। इसके लिए वह पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विचारधारा को व्यापारियों के साथ आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,