मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान होने पर नींद में खलल का मामला

यूपी/ प्रयागराज मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान होने पर नींद में खलल का मामला मस्जिद कमेटी ने मीनार पर लगे लाउडस्पीकर का रुख VC संगीता श्रीवास्तव के घर की तरफ से हटाया दोनों लाउडस्पीकर्स का रुख दूसरी तरफ किया गया दो लाउडस्पीकर पहले ही मस्जिद कमेटी ने हटा लिया था 2 ही लाउडस्पीकर लगाने की है परमिशन इसके साथ ही अब 50 फ़ीसदी वॉल्यूम में ही लाउडस्पीकर से दी जाएगी अजान, मस्जिद कमेटी ने वीसी संगीता श्रीवास्तव से खेद भी जताया कहा उन्हें नहीं होने दी जाएगी अब कोई तकलीफ प्रयागराज वापस लौटने पर बातचीत कर संतुष्ट भी किया जाएगा, मस्जिद से अज़ान होने पर नींद में खलल पढ़ने की की गई थी शिकायत, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने की थी शिकायत, पुलिस और प्रशासन के अफसरों को चिट्ठी भेजकर की थी शिकायत।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,