ब्लड प्रेशर व सूगर से पीड़ित पुलिस कर्मियों को योगाभ्यास कराया

सिद्धार्थनगर जिले में भी अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत नेतृत्व में पुलिस लाइन में योग टीचर राहुल श्रीवास्तव द्वारा 50 वर्ष से अधिक उम्र वालो के साथ ब्लड प्रेशर व सूगर से पीड़ित पुलिस कर्मियों को योगाभ्यास कराया गया।जूम एप के माध्यम से जिले के सभी थानों को भी जोड़ा गया थानों पर भी इस प्रकार के पुलिस कर्मियों द्वारा साथ साथ योगाभ्यास किया गया। पुलिस लाइन परिसर में करीब 80 पुलिस कार्मिकों द्वारा व जिले के सभी थानों पर संबंधित थाना प्रभारियों सहित दो-दो दर्जन पुलिसकर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गयाl सर्किल हेड क्वार्टर के थानों पर संबंधित क्षेत्र अधिकारियों द्वारा भी योगाभ्यास किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया उपरोक्त प्रकार के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी इस प्रकार से लगाई जा रही है ताकि उन्हें सुबह-सुबह योगाभ्यास का समय मिल सके तथा वह स्वस्थ रह सकें।उन्होंने बताया कि योग करने से काफी फायदे भी देखने को मिल रहे है।उच्चधिकारियों के निर्देश पर योगाभ्यास शुरू किया गया है जिसके अच्छे परिणाम भी आने वाले समय मे दिखाई देगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,