मास्क न पहनने वालों का होगा एक हजार रुपये का चालान

त्यौहारों व चुनाव के मद्देनजर डीएम-एसपी ने ली बैठक अधिकारियों को जारी किये निर्देश
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जाने की दृष्टि से पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आज की यह बैठक होली, शबे-बारात एवं आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु आयोजित की गई है। होली एवं शबे-बारात के अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहेगा। 28 मार्च 2021 को जनपद में विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति पूर्ण रुप से सुचारु रहेगी। त्यौहार के अवसर पर किसी भी व्यक्ति द्वारा अभद्रता की जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। शबे-बारात के दिन मुश्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं को कोई भी असुविधा हो तो वह प्रशासन को अनिवार्य रुप से अवगत करायें। इसके उपरान्त अध्यक्ष, रामलीला समिति ने कहा कि जनपद में होली प्रमुख रुप से 30 मार्च 2021 को ही खेली जाएगी। जनपद में सामूहिक होली तीन स्थानों पर खेली जाती है। उन्होंने आग्रह किया कि होली के अवसर पर जलापूर्ति सुचारु रहे। बैठक में प्र.मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे भातरवर्ष में कोरोना के मामले पुनरू बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के मामलों को बढऩे से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य रुप से करना है। सार्वजनिक स्थानों पर अधिक संख्या में एकत्र नहीं होना है। कोरोना की बीमारी तेजी से फैलती है। उन्होंने बताया कि अधिक आयु के लोगों को कोरोना होने का खतरा अधिक है, इसके निदान हेतु प्रत्येक व्यक्ति को कोविड टीकाकरण कराना अति आवश्यक है। जिन लोगों को मधुमेह, ब्लड प्रेसर की बीमारी है, उन्हें कोविड का टीका लेना अति आवश्यक है। जनपद में अब तक 27000 से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है, वे सभी लोग पूर्ण रुप से स्वस्थ हैं। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में कोरोना के केस बढऩे पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जनपद के निवासी प्रशासन को त्यौहारों के दौरान सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जनपद ललितपुर के लोग प्रत्येक त्यौहार को मिलजुलकर मनाते हैं, यह अत्यधिक हर्ष का विषय है। सभी धर्मों के धर्मगुरु आगामी त्यौहारों के आयोजन के समय श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि होली एवं शबे-बारात का त्यौहार इस बार एक ही दिन है। यह अवसर कई वर्षों के बाद आया है। देश में कोविड के मामले अधिक संख्या में बढ़ रहे हैं, जिसके दृष्टिगत भारत सरकार ने पुनरू गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत जिन क्षेत्रों में कोविड के केस निकलत हैं, उन क्षेत्रों में सार्वजनिक आयोजन न करने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जनपदवासी प्रशासन का सहयोग करें। यदि हम इस बार सावधानी नहीं बरतेंगे तो हमारे जनपद में कोरोना के केस बढऩे लगेंगे। प्रत्येक व्यक्ति के मन में ईश्वर वास करते हैं, इसलिए अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए आप सभी शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। शबे-बारात एवं होली के अवसर पर श्रद्धालू सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य रुप से करें। पंचायत चुनाव की अधिसूचना भी आज जारी हो चुकी है, शीघ्र ही मास्क न पहनने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा 1000/-जुर्माना किया जाएगा, इसलिए प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए मास्क अवश्य पहनें। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, प्र0 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी सहित विभिन्न धर्मों के धर्मप्रुमख एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,