सहारा श्रीसुब्रतराॅय सहारा कोविड-19 की जांच में पाज़िटिव पाए गए
लखनऊ 9 अप्रैल, 2021ः सहारा इंडिया परिवार के मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन सहाराश्री सुब्रतराॅय सहारा की कोविड-19 की जांच पाज़िटिर्व आइ है।उन्होंने जनमानस से अपील की है कि विश्वभर में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे समय में हमारी प्राथमिकता सुरक्षित रहने एवं अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखने की होनी चाहिए।