25 केंद्रों में 4060 को लगी कोरोना वैक्सीन

0 टीका उत्सव में मिला था चार हजार टीकाकरण का लक्ष्य
0 आज से जिले के 76 केंद्रों में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
0 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहे लोगों में वैक्सिनेशन को लेकर उत्साह
हमीरपुर, 11 अप्रैल 2021 जनपद में रविवार को एक साथ 25 केंद्रों में टीका उत्सव मनाया गया। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहे लोगों में टीका लगवाने की उत्सुकता दिखी। कल तक वैक्सीन शून्य थी। रातोंरात जिले को शासन से 18 हजार वैक्सीन का डोज मिला, जिसे रात में ही सभी सेंटरों में वितरित कर दिया गया। सवेरे समय से सभी सेंटरों में टीकाकरण शुरू हो गया। शाम तक 4060 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जबकि शासन से चार हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य मिला था। कल से जिले के 76 केंद्रों में टीकाकरण होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि महात्मा ज्योतिबाराव फुले की जयंती से डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती तक जिले में टीका उत्सव का विशेष आयोजन हो रहा है। इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के मद्देनजर रविवार को कुल 25 केंद्रों में टीका लगाया गया। कल तक वैक्सीन भी खत्म हो चुकी थी। कल ही रात में लखनऊ से 18 हजार वैक्सीन के डोज मिले हैं, जिन्हें रातों रात सभी सेंटरों में वितरित करा दिया गया था ताकि किसी किस्म की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि कल 76 सेंटरों में टीकाकरण कराया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि कुरारा में 110, कुसमरा में 120, मिश्रीपुर में 130, सुमेरपुर पीएचसी में 200, सुमेरपुर प्राचीन पीएचसी में 180, छानी में 60, पौथिया में 110, मौदहा में 410, सिसोलर में 50, अरतरा में 150, रीवन में 200, मुस्करा में 600, बिवांर में 60, इमिलिया में 240, नौरंगा में 70, टोलारावत में 90, मझगवां में 100, सरीला में 70, धगवां में 40, ममना में 70, गोहांड में 80, वीरा में 120, अमगांव में 130, जिला महिला अस्पताल में 80, राठ में 590 सहित कुल 4060 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसमें 90 ऐसे लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। उन्होंने बताया कि कल 12 अप्रैल को 4800 और 13 अप्रैल को 7000 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य मिला है, जिसे पूरा किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,