2500 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई से बच रहे अधिकारी, चेतावनी जारी

लखनऊ। सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में चिह्नित लगभग 2500 शिक्षकों की बर्खास्तगी और उनके खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई शिक्षा विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे हैं। इससे क्षुब्ध महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने आदेश में चेतावनी दी है कि दो दिन के अंदर यदि ये कार्रवाई शत-प्रतिशत पूरी नहीं हुई तो बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वेतन रिकवरी को लेकर हाईकोर्ट में विभाग विशेष याचिका दायर करेगा। फर्जी शिक्षकों का मामला लम्बे समय से विभाग में चल रहा है लेकिन चिह्नित होने के बाद भी इसमें बर्खास्तगी और एफआईआर में लेटलतीफी हो रही है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,