जिले में फूटा कोरोना बम, 29 संक्रमित

15 शहर में, दो मड़ावरा और 12 तालबेहट में पाये गये संक्रमित
ललितपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण 2019 जिले में अपने पांव फिर से पसारने लगा है। गुरूवार को जिला प्रशासन के सूचना विभाग द्वारा जारी की गयी सूची के अनुसार जनपद में कुल 29 कोरोना संक्रमण के मामले पाये गये हैं। इनमें से शहर ललितपुर क्षेत्र के 15, मड़ावरा क्षेत्र के 2 और तालबेहट क्षेत्र से 12 मामले प्रकाश में आये हैं। कोरोना संक्रमण के बढऩे से लोगों में तमाम प्रकार की चर्चायें व्याप्त हो चली हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को ललितपुर जिला प्रशासन के निर्देश और व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा होने के चलते स्वास्थ्य विभाग तेजी से कार्य करते हुये काबू में कर पाया था। लेकिन अब हालात फिर से बद से बदत्तर होने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। बीते दिनों जिलाधिकारी ए.दिनेश कुमार के कोरोना पॉजीटिव हो गये थे। लेकिन अब संक्रमण के मामले और अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूवार को प्रशासन के सूचना विभाग से जारी सूची के अनुसार शहर ललितपुर क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन से 1, महावीरपुरा से 4, नई बस्ती से 2, घुसयाना से 1, नेहरू नगर से 3, तालाबपुरा से 1, राजपूत कालोनी से 1 व कटरा बाजार से 2 मामले प्रकाश में आये हैं। वहीं मड़ावरा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से 1 व रनगांव से 1 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा तालबेहट क्षेत्र से ग्राम असऊपुरा से 1, जिगनाव तालबेहट से 1, तेरई फाटक से 1 व तालबेहट मुख्यालय से 9 मामले सामने आये हैं। इस प्रकार जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 29 मामले प्रकाश में आये हैं। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संजीदा नजर आ रहा है। लेकिन शहर में बढ़ रहीं भीड़ के चलते कैसे इस संक्रमण पर काबू पाया जा सकेगा, यह चिन्ता का विषय है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,