आजमगढ़ के देवारा में आग से भीषण तबाही,70 घर जल कर हुए राख, दो मासूम जिंदा जले दर्जनों मवेशी ज़िंदा जल गये

क्षेत्रीय विधायक नफ़ीस अहमद सबसे पहले मौके पर पहुंचे, राहत व बचाव कार्य शुरू कराया
आजमगढ़ ,महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत- नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम के 7 पुरवों में आज दिन में अचानक आग लग गयी ।देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ।इस आग से करीब 70 कच्चे घर जल गए। कई दर्जन परिवार बेघर हो गए और दो बच्चों के शव भी जली मंडई के मलबे से बरामद हुए हैं । आजमगढ़ के घाघरा नदी के किनारे देवारा क्षेत्र में आग ने आज जमकर तांडव मचाया। एक छोटी सी बस्ती से निकली आग ने आसपास के करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र के मकानों को अपनी जद में ले लिया। तेज गर्म हवा व घरों में रखे सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के चलते आग ने भी कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते दर्जनों मकान और मंडई धू-धू कर जलने लगे। आग बेकाबू होते देख क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी जैसे तैसे हालत में घर छोड़कर जान बचाने के लिये भागने लगे। पूरे क्षेत्र में घंटों हाहाकार की स्थिति रही। जब तक राहत कार्य शुरू हो पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी । लोगों के घरों में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। पालतू पशुओं की मौत हो गई। इस दौरान आपाधापी में भागे लोगों की खोजबीन जब शुरू हुई तो राकेश राम के दो बच्चेेे गायब मिलेे। बाद में मासूम भाई बहन 5 वर्षीय मुस्कान और 3 वर्षीय अवनीश के शव पूरी तरह से जली हालत में उनके घर से बरामद हुए । बताया जा रहा है कि बच्चे जान बचाने के लिए कमरे में ही छुप गए थे। राहत कार्य देरी से शुरू होने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था । आरोप है कि सूचना मिलने के घण्टों बाद प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे मगर तब तक सब कुछ जल के खाक हो चुका था । विधायक गोपालपुर नफ़ीस अहमद सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे आग लगने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय सपा विधायक नफ़ीस अहमद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया । घटना के बहुत देर बाद प्रशासन व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आईं । विधायक नफ़ीस अहमद ने सरकार से पीड़ितों को तत्काल 10 -- 10 लाख रु मुआवजा देने और प्रभावित लोगों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनवाने की भी मांग की है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,