तृतीय दिन 71 मतदान कर्मी रहे अनुपस्थित

मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान आगामी तिथियों में लें प्रशिक्षण
अन्यथा की स्थिति में की जाएगी कठोर कार्यवाही
शिवम अग्निहोत्री
ललितपुर। प्र.जिलाधिकारी/सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विश्वेश्वरैया सामुदायिक केन्द्र में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के सम्बन्ध मतदान कार्मिकों का तृतीय प्रशिक्षण सत्र सुबह 9.00 बजे से 11.30 बजे तक प्रथम पाली, अपरान्ह 12.00 बजे से 2.30 बजे तक द्वितीय पाली एवं अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 5.30 बजे तक तृतीय पाली में आयोजित किया गया। तीनों पालियों में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उपस्थित मतदान कार्मिकों को मतदान से सम्बन्धित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक पाली में 10-10 टेबिलों पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा सम्पूर्ण मतदान प्रकिया के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश/जानकारी उपलब्ध करायी गयी। मतदान पार्टी द्वारा मतदान हेतु गन्तत्य स्थान पर रवाना होने से पहले सम्पूर्ण निर्वाचन सामग्री को प्राप्त कर भली-भॉति मिलान कर,मतपेटियों की खोलने एवं बन्द करने की जॉच कर,मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व की समस्त औपचारिकताओ को पूण्र करना तथ निर्धारित समय से मतदान प्रारम्भ कराये जाने एव मतदान समाप्त होने के उपरान्त मतपेटियों को नियमानुसार सील कर स्टाऊॅग रूम जमा करने तक की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रथम पाली में कुल 30 कार्मिक अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 20 कार्मिक अनुपस्थित रहे। तृतीय पाली में कुल 21 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उपरोक्त तीनों पालियों में कुल 71 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्व नियमानुसार नियमानुसार कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि जो भी कार्मिक आज प्रशिक्षण में अनुपस्थित हुये हैं वे आगामी तिथियों में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु राज्य निर्वाचन आयोग को संस्तुति कर दी जाएगी। प्रशिक्षण सत्रों के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पं.अनिल कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, राजेश श्रीवास्तव एवं संजय श्रीवास्तव सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,