पखबाड़े में 8523 पात्रों ने बनवाए आयुष्मान कार्ड

10 से 31 मार्च चला नि:शुल्क पखबाड़ा टीमों ने गांव-गांव जाकर एक्टिवेट किए कार्ड ललितपुर। गरीबों को सेहत का वरदान देने के लिए आयुष्मान भारत योजना चल रही है। योजना के तहत नि:शुल्क कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान पखबाड़ा 10 मार्च से 24 मार्च तक चलाया जाना था। लेकिन शासन के निर्देश पर इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया था। टीमों द्वारा गांव-गांव जाकर कैंप के माध्यम से 8523 से ज्यादा पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डी के गर्ग ने बताया कि चिह्नित लाभार्थी परिवार को बेहतर लाभ दिलाने के लिए आयुष्मान भारत पखबाड़ा मनाया गया। कम समय में ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनवाने के लिए गांव-गांव टीमें लगाई हैं। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पात्र लाभार्थियों के घर जाकर प्रेरित करने का जिम्मा सौंपा गया। आशा कार्यकर्ता को प्रत्येक परिवार में एक कार्ड बनवाने पर 5 रुपए व उसी परिवार के एक से अधिक कार्ड बनवाने पर 10 रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मुकेश दुबे ने बताया कि जनपद में करीब 89435 परिवार लक्षित हैं। इनमें करीब 447175 लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाने हैं। 10 से 31 मार्च तक चले पखबाड़े में 8523 कार्ड एक्टिवेट किए गए। बताया कि अभी तक करीब 98150 कार्ड बन चुके हैं। इन अस्पतालों में योजना से होंगे आयुष्मान कार्ड से उपचार डा.मुकेश दुबे ने बताया कि जनपद में 13 अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है जहां लाभार्थी निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। इनमें जिला पुरूष व महिला अस्पताल 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में एच.बी.एम हॉस्पिटल, आयुष्मान हॉस्पिटल, जीवन ज्योति स्वास्थ्य सदन किसरदा, श्री दिगंबर जैन भगवान नेत्र चिकित्सालय, जनता चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, सिद्धि बाहुबली हॉस्पिटल ललितपुर शामिल हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,