कॉलेज जा रही छात्रा से छेड़छाड़-मारपीट

पीडि़ता ने युवक पर लगाया आरोप, कोतवाली में दिया शिकायती पत्र ललितपुर। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति का संचालन किया जा रहा है। इस मिशन का उद्देश्य है कि महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा की जा सके। लेकिन जनपद में संचालित महाविद्यालयों के आसपास विद्यालय समय में पुलिस व्यवस्था न होने चलते अराजक तत्वों का जमाबड़ा महाविद्यालयों के आसपास लगा रहता है। यही कारण है कि आये दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट जैसी घटनायें सामने आ जाती हैं। ऐसा ही ताजा मामला शनिवार को उस समय प्रकाश में आया, जब हाई-वे किनारे स्थित स्टेडियम के पास संचालित दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने गयी छात्रा को देखकर एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी, विरोध करने पर उक्त युवक द्वारा छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी गयी। इस मारपीट में छात्रा के पैरों में गंभीर चोटें आयी हैं। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक गांव की निवासी छात्रा ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि 3 अप्रैल 2021 को सुबह करीब 11 बजे जब वह दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में पढऩे के लिए गयी हुयी थी। तभी ग्राम महेशपुरा निवासी करन आया और उसके साथ गाली-गलौच करते हुये मारपीट कर दी, जिससे उसके पैरों में गंभीर चोटें आ गयीं। अब पीडि़ता ने उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठायी है। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये उक्त युवक के खिलाफ एनसीआर नम्बर 180/21 धारा 323, 504, 427 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,