खूंखार हत्यारोपी पप्पू सेन को पुलिस ने धर-दबोचा

रघुनंदन वैद्य की हत्या के बाद सास-ससुर व साले को भी उतारा मौत के घाट एसपी ने घटना की जानकारी देकर किया पर्दाफाश ललितपुर। बीते वर्ष के जुलाई माह में शहर के मोहल्ला चौकाबाग में वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के इस मामले में फरार चल रहा हत्यारोपी को पकडऩे में कोतवाली पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। मामले की जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने देते हुये बताया कि वृद्ध की हत्या करने के बाद उक्त हत्यारोपी ने उड़ीसा जाकर अपनी ससुर, सास व साले की भी हत्या कर दी थी। चार हत्याओं को अंजाम तक पहुंचाने के बाद आखिरकार ललितपुर पुलिस ने खूंखार हो चले युवक को दबोच लिया है। मामले की जानकारी देते हुये एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 16 जुलाई 2020 को मोहल्ला चौकाबाग निवासी रघुनन्दन वैद्य की हत्या का मामला प्रकाश में आया था, जिसमें पुलिस ने पप्पू सेन पुत्र लालती उर्फ ललन्जू सेन के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। करीब आठ माह बाद पप्पू सेन को एक 315 बोर का तमंचा व 9 जिन्दा कारतूस के साथ गोविन्द सागर बांध रोड तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि पप्पू सेन 16 जुलाई 2020 को रघुनंदन वैद्य की हत्या करने के बाद पत्नी से तलाक दिलाने के कारण वह उड़ीसा राज्य के जिला सुबरनापुर के थाना बिनका अंतर्गत ग्राम सिलारी पहुंचा। यहां उसने 22 जुलाई 2020 की रात में अपने ससुर गोलू, सास वैदही व साले शिव की भी हत्या कर दी। पुलिस ने फरार चल रहे पप्पू सेन पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुये बताया कि एएसपी गिरजेश कुमार व सीओ सिटी के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे अभियुक्त पप्पू सेन पुत्र लालती उर्फ ललन्जू निवासी चौकाबाग थाना कोतवाली ललितपुर को मय आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर मय 09 अदद कारतूस के 02 अप्रैल 21 को समय करीब 20.15 बजे डैम रोड तिराहा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर पप्पू सेन ने बताया कि उसकी पत्नी मीना के अवैध सम्बन्ध राहुल पुत्र रघुनन्दन वैद्य निवासी चौकाबाग से हो गये थे और वह उसकी पत्नी को भगाकर ले गया था। उसने राहुल के पिता रघुनन्दन वैद्य से अपनी पत्नी व चार बच्चों को वापस करने हेतु कहा परन्तु वह तैयार नहीं हुए इसी बात पर गुस्से में आकर 16 जुलाई 2020 को रघुनन्दन वैद्य की गोली मारकर हत्या कर दी और अपने ससुराल वालों द्वारा पत्नी से तलाक दिलाने के कारण वह अपनी ससुराल ग्राम सिलारी थाना बिनका जिला सुबरनापुर (उड़ीसा) गया और वहां पर 22 जुलाई 20 की रात्रि में अपने ससुर गोलू, सास वैदेही, साले शिवा की भी हत्या कर दी और पकडे जाने के डर से इधर-उधर घूमता रहा और 02 अप्रैल 21 को अपनी पत्नी व उसके आशिक राहुल को मारने की फिराक में घूम रहा था कि थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उसे मय आलाकत्ल के गिरफ्तार किया गया। खूंखार हो चले हत्यारोपी को पकडऩे वाली टीम में कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शुक्ला, निरीक्षक अपराध थाना वीरेन्द्र कुमार पटेल, उ.नि.बिजेन्द्र कुमार राठी, उ.नि.अनुज कुमार, हे.कां.विनोद कुमार, कां.अजमत उल्ला, कां.भानुप्रताप, कां.लोहा सिंह आदि शामिल रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,