सृजनात्मक खबरों का महत्व दे मीडिया- एडीएम

जिला प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
हमीरपुर। जिला प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया का कार्य बहुत ही कठिन है। उन्होंने खबरों में सृजनात्मकता लाने पर जोर दिया। इस मौके पर क्लब की पत्रिका आधार का विमोचन भी किया गया।
जिला परिषद परिसर स्थित झलकारी बाई सभागार में जिला प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व पत्रिका आधार के विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के प्रतिनिधि बनकर कर आये एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि खबर को विश्लेषण करने के बाद ही प्रसारित और प्रकाशित करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक एनके सिंह ने कहा कि एक ही खबर के दो पहलू होते हैं। मीडिया कर्मी चाहे तो उसी में सकारात्मकता लाकर सृजनात्मक कार्य कर सकते हैं और अगर वह चाहे तो नकारात्मक खबर दिखा कर विध्वंस फैला सकते हैं। इसलिए समाज को सही रास्ता दिखाते हुए खबरों को सर्जनात्मक तरीके से दिखाने का काम करें। सदर विधायक युवराज सिंह ने कहा कि मीडिया समाज को आईना दिखाने का काम करती है। जिससे मीडिया के साथियों का यह दायित्व बनता है कि वह समाज में सकारात्मक खबरों पर ज्यादा जोर दे। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने कहा कि पुलिस और मीडिया दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करती हैं और दोनों का ही दायित्व है कि पीड़ित को न्याय मिले और उसके लिए दोनों को सही दिशा में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुमेरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद पालीवाल ने जिला प्रेस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन कर रही है और जिससे सृजनात्मक कार्य हो रहे हैं। क्लब के संरक्षक लक्ष्मीनारायण द्विवेदी ने संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम,पुलिस अधीक्षक व सदर विधायक ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए दायित्वों के निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। जिला प्रेस क्लब ने अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही बुंदेलखंड रक्तदान समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद गुरु को उनके उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। वही मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जिला प्रेस क्लब की ओर से अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीओ सदर अनुराग सिंह, मुन्नी लाल अवस्थी, अंजली सिंह सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी टीम हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खबर को निष्पक्षता के साथ दिखाने का काम करती है। संचालन महामंत्री मुनीर खान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन मंत्री असद खान गोलू व उनकी टीम ने पूर्ण सहयोग किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,