वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी न्यायालय की कार्यवाही

प्रभारी सचिव ने सूचना जारी कर दी जानकारी
शिवम अग्निहोत्री
ललितपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव डा.सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल 2021 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह आयोजन अब 08 मई 2021 को किया जाएगा। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा-निर्देशों एवं जिला जज मोहम्मद रियाज की कार्यवाही कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं अन्य इलैक्ट्रॉनिक जैसे जिट्सी साफ्टवेयर के माध्यम से अगले आदेश तक की जाएगी। उन्होंने अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को सूचित किया है कि न्यायालय के समय अन्तराल निर्धारित किये गये है, जिसके अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश समय अपरान्ह 11.00 बजे से 11.30 बजे तक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश समय अपरान्ह 10.30 से 11.00 तक अपर जिला जज (एस.सी./एस.टी.) समय सुबह 10.30 से 11.00 बजे तक, अपर जिला जज (डकैती) समय अपरान्ह 11.30 से 12.00 बजे तक, अपर जिला जज (ई.सी.एक्ट) समय अपरान्ह 12.00 से 12.30 तक, अपर जिला जज स्पेशल (पॉक्सो-1) समय अपरान्ह 12.30 से 1.00 बजे तक, अपर जिला जज (पॉक्सो-2) समय अपरान्ह 2.00 से 2.30 बजे तक, अपर जिला जज (एफ.टी.सी.) समय अपरान्ह 2.30 बजे से 3.00 बजे तक, सीजेएम समय अपरान्ह 1.00 से 1.30 बजे तक, सिविल जज सीनियर डिविजन समय अपरान्ह 3.00 से 3.30 बजे तक, सिविल जज जूनियर डिविजन समय अपरान्ह 1.30 से 2.00 बजे तक, सिविल जज जूनियर डिविजन समय अपरान्ह 3.30 से 4.00 बजे तक, अपर सिविल जज जूनियर डिविजन समय अपरान्ह 3.30 से 4.00 बजे तक सुनवाई उक्त न्यायालयों द्वारा की जायेगी। रिमांड कार्य एवं विचाराधीन बंदियों से संबंधित रिमांड भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या जिटसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से एडीजे (पॉक्सो-2) निर्भय प्रकाश एवं उनकी अनुपस्थिति में उनके लिंक अधिकारी द्वारा किया जाएगा एवं मजिस्ट्रेट न्यायालय से संबंधित विचाराधीन बंदियों का रिमांड कार्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ललितपुर द्वारा पारित आदेश के अनुसार किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक कार्य संपादित किए जाने हेतु अधिवक्तागण एवं वादकारियों के लिये जनपद न्यायालय ललितपुर में स्थापित सभागार कक्ष से संपन्न किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक कार्य व रिमांड कार्य संपादित करने में कंप्यूटर अनुभाग द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। न्यायिक कार्य एवं रिमांड रिमांड कार्य संपादित करने में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होती है, तो हेल्पलाइन नंबर 05176-275694 एवं डा.सुनील कुमार सिंह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाइल नम्बर 9935963988 पर संपर्क कर सकते है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,