फोटोग्राफरों ने डीएम को नाइट कफ्र्यू से उत्पन्न समस्या से कराया अवगत, ज्ञापन भेजकर उठायी समस्या निराकरण की मांग

ललितपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू कर रखा है। ऐसे में रात्रिकालीन कार्य करने वाले कुछ कामगारों को राहत पहुंचाने का कार्य भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला फोटोग्राफर एसोशियेशन ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें रात्रिकालीन कार्य से घर लौटने की अनुमति दिये जाने पर विचार किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया है कि फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई ललितपुर के तत्वाधान में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें फोटोग्राफरों को रात्रि कफ्र्यू के समय आ रही आवाजाही की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को अवगत कराया एवं प्रशासन को फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई ललितपुर की ओर से उनकी कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए उनके नियमों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे। फोटोग्राफर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि डीएम ने सभी फोटोग्राफर भाइयों को इस बात का आश्वासन दिया है कि उनको रात्रि कफ्र्यू में किसी भी तरह की आवाजाही में समस्या उत्पन्न ना हो। ज्ञापन देने हेतु संरक्षक मंडल पुरुषोत्तम गंगवानी, सुंदर बाबू, अजय जैन, मनोज ताम्रकार, सगीर खान एवं जिला प्रभारी हरनारायण विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष शील चंद (शीलू), जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर (बंटी भैया), कोषाध्यक्ष बृजेश साहू, महामंत्री अभिषेक शुक्ला, उप महामंत्री अक्षय जैन, मीडिया प्रभारी अमित पाठक एवं सभी फोटोग्राफर मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,