शिक्षार्थी मुक्त विश्वविद्यालयो से गुणात्मक शिक्षा प्राप्त करें - श्रीमती आनंदीबेन पटेल

------ लखनऊः 15 अप्रैल, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज बरेली में उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के बरेली क्षेत्रीय केन्द्र के निजी भवन का आनलाइन लोेकार्पण किया इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बरेली स्थित मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र का निजी भवन बन जाने से विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों को प्रभावी ढ़ग से लागू करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय भारत रत्न राजर्षि पुरूर्षोत्तम टण्डन मुक्त के नाम से स्थापित है जिन्होंने मातृृृभाषा के माध्यम से जन-जन तक शिक्षा पहुचाने में अपना जीवन लगा दिया। राज्यपाल जी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय प्रदेश का एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जो मुक्त शिक्षा के माध्यम से प्रदेश के कोेने-कोने में शिक्षा हर वर्ग तक पहुंचाने में सफल रहा है शिक्षार्थी मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से स्थान, समय एवं आयु की प्रतिबद्वताओं से मुक्त होकर गुणात्मक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आनंदीबेन पटेल जी ने कहा कि उत्तर भारत सरकार ने 2035 तक उच्च शिक्षा नामांकन को 50 प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य रखा है जो केवल परम्परागत विश्वविद्यालय से सम्भव नहीं है ऐसी स्थिति में मुक्त विश्वविद्यालय का दायित्व और भी बढ़ जाता है जो अपनी विश्ष्टि प्रणाली के माध्यम से शिक्षार्थियों के द्वारा तथा गुणात्क उच्च शिक्षा पहुॅचा सकता है। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 सीमा सिंह, विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण आॅनलाइन जुड़े हुए थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,