धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर घाटों का निर्माण

लखनऊः 12 अप्रैल, 2021 सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा प्रदेश के धार्मिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से घाटों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद गोरखपुर में राप्ती नदी के बायें तट पर राजघाट 150 मीटर की लम्बाई में तथा दायें तट पर रामघाट 250 मीटर की लम्बाई में युद्धस्तर पर बनाया जा रहा है। सिंचाई विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इसी प्रकार जनपद आयोध्या में सरयू नदी के दायें तट पर गुप्तार घाट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा अयोध्या में ही सरयू नदी के दायें तट पर 980 मीटर लम्बाई में राम की पैड़ी का निर्माण कराया गया है। इन घाटों के निर्माण से पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं को स्नान एवं पूजा-पाठ करने में सहूलियत प्राप्त होगी इसके साथ ही घाटों पर साफ-सफाई को बेहतर ढंग से कराने में मदद मिलेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,