बानपुर क्षेत्र में हर्ष यादव का तूफानी जनसम्पर्क जारी

ललितपुर। जिला पंचायत के वार्ड संख्या 18 बानपुर क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी हर्ष यादव उर्फ निखिल चुनावी मैदान में हैं। हर्ष यादव का बानपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में तूफानी जनसम्पर्क लगातार जारी है। बताते चलें कि समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. के भतीजे हर्ष यादव गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का संकल्प लेकर चुनावी समर में है। सोमवार को जनसम्पर्क के दौरान हर्ष यादव ने कहा कि उनके क्षेत्र में लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीण अंचल हैं, जिनमें कई मजरे भी शामिल हैं। इस चुनाव के पहले जो भी प्रतिनिधि चुनकर आये हैं, उन्होंने क्षेत्र के विकास को धरातल पर नहीं उतारा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जहां व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक पक्की सडक़ें होनी चाहिए थीं, गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए सुविधायें व स्कूल होने चाहिए थे, लेकिन यह सब कुछ क्षेत्र की जनता को नहीं मिला। उन्होंने क्षेत्रवासियों के समक्ष आह्वान किया कि वह अपना आशीर्वाद रूपी मत उनके चुनाव चिह्न टाइपराइटर पर मोहर लगाकर प्रदान करते हैं तो वह क्षेत्र के विकास और बच्चों की बेहतर शिक्षा की दिशा में कार्य करेंगे। सोमवार को हर्ष यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बानपुर, हुसंगा, पाय में सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान समाजवादी व्यापार सभा जिला उपाध्यक्ष सन्तोष साहू (खजुरिया), सपा नेता पन्नालाल साहू, दिनेश साहू, अतुल साहू (खजुरिया), अजय साहू, राजेन्द्र साहू, अमित बांसी, नरेश साहू, सुरेश साहू, डीसी साहू बिरधा, बल्लू सिंदवाहा, राजकुमार साहू, रामसहाय साहू, धर्मदास सिंगापुर ने उनके समर्थन में ग्राम वासियों से मत देने का आह्वान किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,