साझेदार पर रुपये हड़पने का लगाया आरोप

वापस मांगने पर गाली-गलौच व मारपीट का भी आरोप
पीडि़त ने कोतवाली पुलिस को दूसरी बार दिया शिकायती पत्र
ललितपुर। साझेदारी में रुपये हड़पने के मामले में पीडि़त ने आज द्वितीय स्मरण पत्र देते हुये प्रभारी निरीक्षक से कार्यवाही की गुहार लगायी है। शहर के मोहल्ला बाहुबलिनगर निवासी धन्यकुमार जैन पुत्र प्रीतमचंद्र जैन ने द्वितीय स्मरण पत्र देते हुये बताया कि उसने अपनी साझेदार रहे मोहल्ले के ही पियूष जैन से साझेदारी समाप्त की थी। जिसमें उसके 3 लाख 60 हजार रुपये लेने के लिए निकले थे। जब उक्त रुपये वापस मांगे तो उक्त साझेदार ने गाली-गलौच कर दी। जिसकी शिकायत कोतवाली में की गयी थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी। बताया कि 24 फरवरी 2021 को सुबह करीब सवा दस बजे उक्त लोगों ने उसके घर आकर गाली-गलौच करते हुये घर के सामान की तोडफ़ोड़ कर दी, जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गयी। बताया कि जानकारी होने पर 27 फरवरी 2021 को पियूष ने पंचों के समक्ष राजीनामा लिखते हुये 89 हजार रुपये नकद देने की बात हुयी। जिस पर भी षडय़ंत्र पूर्वक उक्त द्वारा एसबीआई का चैक संख्या 977240 दिया था, लेकिन उस पर 30 मई 2021 की तारीख अंकित कर दी। जब उसने यह चैक गारण्टी के तौर पर रखने और रुपये एक या दो दिन में लौटा देने की बात कही तो उसने फिर से रुपये देने से इंकार कर दिया। अब पीडि़त ने द्वितीय स्मरण पत्र देते हुये कोतवाली पुलिस से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,