जो ग्राहक मास्क न लगाये, उसे सामान न बेचें दुकानदार : प्रभारी डीएम

प्रभारी डीएम ने कोर कमेटी की बैठक में की कोरोना मामलों की समीक्षा
शिवम अग्निहोत्री
ललितपुर। मुख्य विकास अधिकारी/प्र.जिलाधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। इस पर प्र.जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में दुकानदार अगर मास्क नहीं लगाएंगे तो उन पर कार्रवाई होगी। दुकानदार स्वयं मास्क लगाएं और सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को सामान दें जिन्होंने मास्क लगाया हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज से लॉकडाउन में सख्ती बढ़ाई जायेगी। प्र. डीएम द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि जितने स्थानों पर कार्मिकों का प्रशिक्षण हो रहा है, कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल, एनआईसी रूम, पंचायत, थाने, निर्वाचन कार्यालय एवं अन्य कार्यालय जहां पर अधिक संख्या में लोक एकत्र होते हैं वहां पर प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराया जाए। बढ़ते कोविड मामलों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि रेस्टोरेंट आदि खान-पान की दुकानों पर मास्क अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाए, किसी भी बिना मास्क लगाए व्यक्ति को सामान न बेचा जाए। कोई भी व्यक्ति रेस्टोरंट में बैठ कर खाना न खाये, केवल पैक कराकर अपने घर ले जा सकते हैं। इसके साथ ही समस्त ठेले वालों को भी चेक किया जाए। पोर्टल फीडिंग की समीक्षा के दौरान डा.देशराज ने अवगत कराया कि पोर्टल पर नियमित रुप से फीडिंग करायी जा रही है, इस पर निर्देश दिये गए कि फीडिंग के कार्य को अद्यतन रखा जाये। कन्टेन्मेंट जोन एवं सैनिटाइजेशन की समीक्षा के दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड मरीजों के घर के आस-पास बैरिकेडिंग नहीं की जा रही है जिस पर प्र.जिलाधिकारी ने ईओ को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर कार्य पद्धति में सुधार नहीं लाया जाएगा तो आप के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि पार्षदों की एक बैठक चिकित्सकों के साथ आयोजित करायी जाये। एम्बुलेंसों की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि कोविड-19 हेतु जनपद में 06 एम्बुलेंस क्रियाशील हैं, जो समय पर मरीज को लाने-लेजाने का कार्य करती हैं। इस पर निर्देश दिये गए कि एम्बुलेंसों को फिट रखा जाये, साथ ही उनमें ईधन की उपलब्धता भी पर्याप्त रखें। बैठक में एडीएम अनिल कुमार मिश्र, सीएमओ डा.डी.के.गर्ग, क्षय रोग अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, डीपीआरओ अवधेश कुमार, ईओ निहालचन्द्र, डा.मुकेश दुबे सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,