जीर्णशीर्ण पूराने बांध/बैराजों की गेट स्थापना एवं आटोमेशन का कार्य पूरा

लखनऊ, दिनांकः 12 अप्रैल, 2021 सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा विगत वर्षों में बांध/बैराजों के गेट की स्थापना व आटोमेशन का कार्य कराया गया है। ओखला बैराज नई दिल्ली के 18 पुराने जीर्णशीर्ण अदर-वे गेटों की पुनस्र्थापना हिंडन बैराज, गाजियाबाद के 07 पूराने जीर्णशीर्ण अदर-वे गेटों के प्रतिस्थापना का कार्य एवं बंडई बांध ललितपुर में 04 नये गेटों के स्थापना का कार्य तथा हरेवली बैराज, बिजनौर के संचालन का कार्य पूरा कराया गया है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार अफजल बैराज बिजनौर के स्वचालन का कार्य, रामगंगा मुख्य बांध एवं सैडिल बांध कालागढ़ के स्वचालन का कार्य एवं हरेवली बैराज, बिजनौर के स्वचालन का कार्य पूरा कराया गया है। सरयू, घाघरा पर जनपद गोण्डा स्थित एलिगन चरसड़ी के निकट एवं राप्ती नदी पर जनपद बलरामपुर में चन्दापुर गांव को बाढ़ से बचाने के लिए ड्रेजिंग का कार्य पूरा कराया गया है। इसी प्रकार राप्ती नदी पर जनपद बलरामपुर के गांव चन्दापुर को बाढ़ की वीभिषिका से बचाने के लिए ड्रजिंग का कार्य पूरा कराया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,