बैशाखी पर्व पर आयोजित नहीं होंगे कार्यक्रम

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर श्रीगुरू सिंह सभा ने लिया निर्णय ललितपुर। श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयोजन में सिख पंथ के स्थापना दिवस वैशाखी पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुरा में कार्यक्रम चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों को नियंत्रित किया जावे, जिसके संदर्भ में गुरुद्वारा में आयोजित वैशाखी पर्व 13 अप्रैल 2021 को पूर्व से चल रहे श्रीअखंड पाठ साहिब की समाप्ति सुबह 9 बजे की जाएगी एवं गुरुद्वारा ग्रंथि मोहकम सिंह द्वारा अरदास प्रार्थना के उपरांत समापन किया जाएगा। पूर्व घोषित लंगर सहभोज का आयोजन नहीं किया जाएगा। गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा द्वारा श्रीगुरु सिंह सभा एवं संगत से दूरभाष पर वार्ता के अनुसार एकमत होकर लिए गए इस निर्णय के अनुसार सर्व सिख संगत से 13 अप्रैल 2021 को पर्व में सहयोग करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एव जिला प्रशासन के दिशा निर्देशो का पालन किए जाने की अपील की है। दूरभाष से हुई वार्ता में जितेंद्र सिंह सलूजा, सुरेंद्र कौर वालिया, मनजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह, सुरजीत सिंह सलूजा, परमजीत सिंह छतवाल, जगजीत सिंह, हरीश कपूर टीटू, राजू सिंधी, गोपी डोंडवानी, बिंदु कालरा, नानक सिंधी, वरुण कालरा, अवतार सिंह, मनमीत सिंह सलूजा, हरजीत सिंह अरोरा आदि ने सहमति जताई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,