रेबीज की बीमारी से कारागार में बंदी की लखनऊ में हुयी मौत

अपर उप जिला मजिस्ट्रेट द्वितीय ने मजिस्ट्रीयल जांच के लिए मांगे साक्ष्य ललितपुर। अपर उप जिला मजिस्ट्रेट द्वितीय ज्ञानेश्वर प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत कराया है कि जिला कारागार ललितपुर में विचाराधीन बन्दी मध्य प्रदेश के जिला सागर के थाना मालथौन अंतर्गत ग्राम चिनाई निवासी भगवान सिंह पुत्र स्व.हनुमत सिंह 24 फरवरी 2021 से जिला कारागार ललितपुर में निरूद्ध थे। 28 फरवरी 2021 की सुबह बन्दी भगवान सिंह में गम्भीर रेबीज बीमारी के लक्षण प्रतीत होने पर जेल चिकित्सक की रिपोर्ट पर उसे जिला चिकित्सालय ललितपुर भेजा गया। इसके पश्चात मेडीकल कालेज झांसी तथा 28 फरवरी 2021 को रात्रि में ही के.जी.एम.यू. लखनऊ तत्पश्चात एस.जी.पी.जी.आई.लखनऊ रिफर किया गया, जहां परीक्षणोपरान्त चिकित्सकों द्वारा बन्दी को मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने पर जिला मजिस्ट्रेट ललितपुर द्वारा अपर उप जिला मजिस्ट्रेट द्वितीय को प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु नामित किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिस किसी भी व्यक्ति को उक्त घटना के सम्बन्ध में कोई जानकारी हो, साक्ष्य प्रस्तुत करना हो अथवा कोई कथन करना हो तो 17 अप्रैल 2021 तक किसी भी कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट स्थित कक्षा संख्या -05 में उपस्थित होकर अपर उप जिला मजिस्ट्रेट द्वितीय के समक्ष साक्ष्य आदि प्रस्तुत करें। ताकि घटना की गहन एवं सम्यक जांच समयान्तर्गत पूर्ण हो सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,